IPL 2021 Aakash Chopra on RCB's candidates as skipper for next year (Image Source: Google)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने पहले ही ये साफ कर दिया है कि वो केवल इस साल आरसीबी की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस खबर के बाद कई क्रिकेट दिग्गजों ने आरसीबी के कप्तान को लेकर कई नाम सुझाए हैं।
इसी बीच भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि आरसीबी में कोहली के साथ ओपनिंग करने वाले युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल आरसीबी के अगले कप्तान बन सकते हैं।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा," यह मुश्किल है। मैं यही कहूंगा कि थोड़ा दिमाग लगाना पड़ेगा। हमने देवदत्त पडिक्कल को कप्तानी करते हुए नहीं देखा है। तो वो कैसी कप्तानी करते हैं किसी को आइडिया नहीं है।"