Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: डेविड वॉर्नर का बड़ा कारनामा, टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने

आईपीएल के 23वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हो रहा है। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में हैदराबाद की शुरूआत ठीकठाक रही और

Advertisement
IPL 2021 - David Warner becomes 4th Batsmen to score 10,000 runs in t20 cricket
IPL 2021 - David Warner becomes 4th Batsmen to score 10,000 runs in t20 cricket (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Apr 28, 2021 • 08:42 PM

आईपीएल के 23वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हो रहा है। इस मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

Shubham Shah
By Shubham Shah
April 28, 2021 • 08:42 PM

इस मैच में हैदराबाद की शुरूआत ठीकठाक रही और टीम का पहला विकेट 22 रन पर जॉनी बेयरेस्टो के रूप में गिरा। हालांकि एक तरफ से कप्तान डेविड वॉर्नर का बल्ला चलता रहा और 40 रन बनाते ही उन्होंने अपने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।

Trending

40 रन बनाते ही वॉर्नर ने अपने टी-20 करियर में 10,000 रन पूरे कर लिए है। वो ऐसा करने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के चौथे खिलाड़ी बने।

वॉर्नर ने इस आंकड़े को 303 मैचों के 302 पारियों में पूरा किया। इसक दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और कुल 81 अर्धशतक निकलें है।

ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज के आगे केवल और तीन बल्लेबाज है जिसमें पहला नाम वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल, दूसरे पर वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड है। वर्ल्ड क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक का नाम शामिल है।

वॉर्नर इस दौरन कुछ नामी टी-20 फ्रैंचाइजी के के लिए खेलते हुए नजर आए है। इन टीमों दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के अलावा कई और टीमें शामिल है।

Advertisement

Advertisement