IPL 2021 Eoin Morgan praise Nitish Rana and Rahul Tripathi for outstanding performance against SRH (Image Source: IPL Website)
सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में 10 रनों से हराने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि जिस तरह से शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की वो शानदार थी।
नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा के 80 और राहुल त्रिपाठी के 53 रनों की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 187 रन बनाए थे जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन ही बना सकी थी।
मोर्गन ने कहा, "शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। राणा और त्रिपाठी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और मध्यक्रम के लिए सही मायना तय किया जिससे वो बिना दबाव में आए खेल सकें।"