Advertisement Amazon
Advertisement

IPL 2024: कप्तान सैम करन के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पंजाब ने राजस्थान को 5 विकेट से दी मात

आईपीएल 2024 के 65वें मैच में PBKS के कप्तान सैम करन के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर RR को 5 विकेट से हरा दिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap May 15, 2024 • 23:16 PM
IPL 2024: कप्तान सैम करन के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पंजाब ने राजस्थान को 5 विकेट से दी मात
IPL 2024: कप्तान सैम करन के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पंजाब ने राजस्थान को 5 विकेट से दी मात (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2024 के 65वें मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन (Sam Curran) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। ये राजस्थान की लगातार चौथा हार है। करन का ये इस सीजन में आखिरी मैच है। इसके बाद वो पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को करने के लिए वापस इंग्लैंड लौट जाएंगे। 

राजस्थान ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में ध्रुव जुरेल की जगह डोनोवन फरेरा और पंजाब ने अर्शदीप की जगह आशुतोष शर्मा को खिलाया।बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेले गए इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

Trending


राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 48(34) रन रियान पराग ने बनाये। अपनी  इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए। रविचद्रंन अश्विन ने 28(19) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का जड़ा। राग और अश्विन ने चौथे विकेट के लिए 50(34) रन की साझेदारी की। राहुल चाहर, हर्षल पटेल और कप्तान सैम करन ने पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अपनी झोली में डालें। एक- एक नाथन एलिस और अर्शदीप सिंह ने चटकाया। 

Also Read: Live Score

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब ने मैच को 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर और 145 रन बनाकर जीत लिया। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान करन ने बनाये। उन्होंने 41 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 38 गेंद में इस सीजन का दूसरा अर्धशतक जड़ दिया। राइली रूसो ने 13 गेंद में 5 चौको की मदद से 22 रन बनाये। जितेश शर्मा ने 20 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 22 रन का योगदान दिया। करन और जितेश ने 5वें विकेट के लिए 63(46) रन जोड़े। आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए। एक विकेट ट्रेंट बोल्ट के खाते में गया। 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement