आईपीएल 2024 के 65वें मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन (Sam Curran) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। ये राजस्थान की लगातार चौथा हार है। करन का ये इस सीजन में आखिरी मैच है। इसके बाद वो पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को करने के लिए वापस इंग्लैंड लौट जाएंगे।
राजस्थान ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में ध्रुव जुरेल की जगह डोनोवन फरेरा और पंजाब ने अर्शदीप की जगह आशुतोष शर्मा को खिलाया।बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेले गए इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 48(34) रन रियान पराग ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए। रविचद्रंन अश्विन ने 28(19) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का जड़ा। राग और अश्विन ने चौथे विकेट के लिए 50(34) रन की साझेदारी की। राहुल चाहर, हर्षल पटेल और कप्तान सैम करन ने पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अपनी झोली में डालें। एक- एक नाथन एलिस और अर्शदीप सिंह ने चटकाया।