IPL 2024: पंजाब किंग्स ने World Record वाली जीत से पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर, डालें एक नजर
IPL 2024 Points Table: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने शुक्रवार (26 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2024 के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का...
पंजाब किंग्स को हुआ फायदा
पंजाब की नौ मैच में य़ह तीसरी जीत है औऱ टीम पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस को पछाड़कर आठवें नंबर पर पहुंच गई है। मैच से पहले पंजाब नौंवे स्थान पर थी। मुंबई को भी अभी तक तीन ही जीत मिली है, लेकिन पंजाब का नेट रनरेट बेहतर होकर -0.187 हो गया है।
Trending
वहीं हार के बाद भी केकेआर टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है। टीम की 8 मैच में यह तीसरी हार है और नेट रनरेट घटकर +0.972 हो गया है।
IPL 2024 Points Table After PBKS' Historic Win over KKR!#IPL2024 #KKRvPBKS #PBKSvKKR #Cricket pic.twitter.com/b18na1B3DW
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 26, 2024
ऑरेंज औऱ पर्पल कैप किसके पास है
सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विराट कोहली के सिर सजी है। उन्होंने 9 मैच में 61.43 की औसत से 430 रन बनाए हैं। 8 मैच में 357 रन के साथ सुनील नारायण दूसरे नंबर पर हैं।
Also Read: Live Score
पर्पल कैप पर पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल का कब्जा है। पटेल ने अभी तक 9 मैच में 14 विकेट अपने खाते में डाले हैं।