IPL 2024: जीत के चौके से RR ने पॉइंट्स टेबल में मचाया धमाल, लेकिन RCB का बुरा हाल, डालें एक नजर
IPL 2024 Points Table: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने शनिवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गये आइपीएल 2024 के मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हरा दिया । पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने
आरसीबी को हराकर राजस्थान ने जीत का चौका पूरा कर लिया है और टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुँच गई है। उसका नेट रनरेट +1.120 है। वहीं तीन मैच में तीन जीत हासिल करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स खिसककर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
वहीं आरसीबी की पांच मैच में चौथी हार है औऱ टीम टेबल में आठवें स्थान पर ही बनी हुई है। कोहली की टीम का नेट रनरेट -0.843 है। टेबल में सबसे नीचे मुंबई इंडियंस है, जो तीन मैच में जीत का खाता नहीं खोल पाई है।
Trending
Rajasthan Royals are the new table toppers!#IPL2024 #RCB #RRvRCB #JosButtler pic.twitter.com/Ab8CIcIpLO
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 6, 2024
ऑरेंज और पर्पल कैप किसके पास है?
सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप विराट कोहली के सिर सजी है। कोहली ने 5 मैचों में 105.33 की औसत और 146.30 की स्ट्राईक रेट से 316 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक और एक शतक जड़ा है।
Also Read: Live Score
सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप है। मोहित ने 4 मैच में 8 विकेट अपने खाते में डाले हैं।