जॉनी बेयरस्टो ने बताया,आईपीएल में खेलने से विदेशी क्रिकेटर्स को होता है ये फायदा
लंदन, 9 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल चुके जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड पहुंचने के बाद कहा है कि भारत की इस लीग में खेलने से खेल में काफी सुधार
बीते दो साल में बेयरस्टो इंग्लैंड के शीर्ष क्रम का अहम हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 59 वनडे मैचों में 46.04 की औसत से रन बनाए हैं।
उनसे जब पूछा गया कि वह एशेज और विश्व कप में से किसे चुनेंगे तो इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा, "मैं विश्व कप के साथ जाऊंगा क्योंकि काफी लंबे समय बाद हमारे पास विश्व कप जीतने का मौका आया है।"
Trending
उन्होंने कहा, "हमारी टीम के खिलाड़ियों ने बीते वर्षो में जो मेहनत की है वो शानदार है। हम लगातार टीम बनाने पर मेहनत कर रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि जितनी मेहनत हमने की है उससे हमारे पास विश्व कप जीतने का अच्छा मौका है।"
इंग्लैंड को विश्व कप के अपने पहले मैच में 30 मई को द ओवल मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। इससे पहले वह आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी।