Amit Mishra (© BCCI)
विशाखापट्टनम, 9 मई (CRICKETNMORE)| आईपीएल के 12 साल के इतिहास में अब तक सिर्फ दो बल्लेबाज फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के कारण आउट करार दिए गए हैं। 2013 में यूसुफ पठान के साथ ऐसा हुआ था और अब इस सूची में अमित मिश्रा का भी नाम जुड़ गया है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी मिश्रा को बुधवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुए एलिमिनेटर-1 मैच के दौरान अंतिम ओवर में फील्डिंग में जानबूझकर बाधा डालने को लेकर आउट दिया गया।
दिल्ली को अंतिम ओवर में तीन गेंदों पर जीत के लिए दो रनों की जरूरत थी और मिश्रा ने खलील अहमद की गेंद पर एक रन चुराने का प्रयास किया। खलील ने विकेटकीपर रिद्दीमान साहा द्वारा फेंकी गई गेंद पर मिश्रा को रन आउट करना चाहा लेकिन वह जानबूझकर रन आउट से बचने के लिए विकेट की सीध में आ गए।