Advertisement
Advertisement
Advertisement

यू-19 विश्व कप में आस्ट्रेलिया का स्थान ले सकता है आयरलैंड

डबलिन, 7 जनवरी (Cricketnmore) : बांग्लादेश में 27 जनवरी से शुरू होने वाले अंडर-19 विश्व कप में से आस्ट्रेलिया के नाम वापस लेने के बाद आयरलैंड विश्व कप में हिस्सा ले सकता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आस्ट्रेलिया के नाम वापस

Advertisement
अंडर-19 विश्व कप इमेज
अंडर-19 विश्व कप इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 07, 2016 • 11:10 PM

डबलिन, 7 जनवरी (Cricketnmore): बांग्लादेश में 27 जनवरी से शुरू होने वाले अंडर-19 विश्व कप में से आस्ट्रेलिया के नाम वापस लेने के बाद आयरलैंड विश्व कप में हिस्सा ले सकता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आस्ट्रेलिया के नाम वापस लेने के बाद आयरलैंड को विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए आमांत्रित किया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 07, 2016 • 11:10 PM

क्रिकेट आयरलैंड ने मंगलवार को इस आमंत्रण को स्वीकर करने के संकेत दिए हैं। 

Trending

आस्ट्रेलिया ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अंडर-19 विश्व कप में से अपना नाम वापस ले लिया था। 

क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वारेन ड्यूटरोम ने आईसीसी का आभार जताते हुए कहा है, "हम आईसीसी के आभारी हैं कि उन्होंने हमें विश्व कप के लिए आमंत्रित किया। हमारे पास कम समय है और हमारे लिए यह जरूरी है कि हम इस दौरान सुरक्षा इंतजामात की जांच करें।" 

उन्होंने कहा, "हम वहां के सुरक्षा हालत से वाकिफ हैं। हम विशेषज्ञों की सलाह के ऊपर निर्भर हैं जिन्होंने कहा है कि प्रतियोगिता में सुरक्षा के इंतजामात व्यापक हैं।"

अभी हाल ही में इंग्लैंड के विदेश एवं राष्ट्रमंडल कर्यालय ने बांग्लादेश में आतंकी खतरे की बात कही थी और अपने नागरिकों को वहां ना जाने की सलाह भी दी थी। 

क्रिकेट आयरलैंड इस मामले में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और स्कॉटलैंड क्रिकेट से भी सलाह ले रहा है। इन दोनों देशों की टीमें विश्व कप में हिस्सा ले रही हैं। 

एजेंसी


 

Advertisement

TAGS
Advertisement