21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल चर्चा में हैं। हाल ही में इस युवा बल्लेबाज ने इंडियन टीम के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया और अब उम्मीद लगाई जा रही है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना टी20 डेब्यू भी करेंगे। लेकिन इसी बीच यशस्वी के पूर्व कोच ज्वाला सिंह ने एक ऐसा बयान दिया है जिसके कारण सभी फैंस हैरान हैं। दरअसल, ज्वाला सिंह ने यह खुलासा किया है कि यशस्वी की पानी-पूरी बेचने की कहानी पूरी तरह झूठी है।
यशस्वी जायसवाल के बचपन के कोच ज्वाला सिंह कहते हैं कि यशस्वी और उनसे जुड़ी पानी-पूरी बेचने की कहानी उन्हें काफी चुबती है। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने बचपन से ही यशस्वी को खूब सपोर्ट किया है। ज्वाला सिंह ने यह साफ किया है कि यशस्वी बचपन में अपना गुजारा करने के लिए पानी-पूरी नहीं बेचा करते थे।
वह बोले, 'यशस्वी 2013 में मुझे मिला था। तब वह आज़ाद मैदान के टेंट में रहता था क्योंकि उस समय उसकी फैमिली उसे ज्यादा पैसे नहीं दे पाती थी। आज़ाद मैदान पर ट्रॉलीज़ रहती हैं, वहां शाम को पानी-पूरी वाले आते हैं। वहां यशस्वी जाता था और फ्रेंडली वे में उनके साथ खड़ा हो जाता था। कभी कभी वो दो चार या दस पानी-पूरी खिलाता था तो उसे 20-25 रूपये मिल जाते थे।'