ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेली जा रही है जिसमें बीते शनिवार, 21 दिसंबर को टूर्नामेंट का आठवां मुकाबला सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले के दौरान एक बेहद ही मज़ेदार घटना घटी। दरअसल, ये तब हुआ जब एक बॉल सिडनी थंडर के दो खिलाड़ियों के बीच जाकर गिरा, लेकिन किसी ने भी उसे पकड़ने का प्रयास नहीं किया।
ये पूरी घटना सिडनी सिक्सर्स की इनिंग के 15वें ओवर में देखने को मिली। थंडर के लिए ये ओवर तनवीर सांघा करने आए थे। उन्होंने अपने ओवर की पहली ही बॉल पर विपक्षी टीम के कप्तान मोइसिस हेनरिक्स को फंसा लिया था। ये लेग स्टंप पर एक लेग ब्रेक बॉल था जिस पर हेनरिक्स बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बैट का टॉप ऐज लगा बैठे।
इसके बाद होना क्या था। गेंद हवा में पहुंच गई और अब थंडर के पास कैच लपककर एक आसान विकेट हासिल करने का मौका था। हालांकि इसके बाद जो हुआ उससे देखकर कमेंटेटर हंसने और डेविड मिलर गुस्सा करने लगे। दरअसल, यहां कैच पकड़ने के लिए विकेटकीपर सैम बिलिंग्स और गेंदबाज़ तनवीर सांघा दोनों ने ही दौड़ लगाई थी। हालांकि जब कैच को अंजाम देने का समय आया तब दोनों ही एक दूसरे का चेहरा देखते रहे और बॉल दोनों के बीच जमीन पर गिर गया। यही वजह है ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
It seems that the Pakistani team is on fielding. #BBL14
— Aussies Army (@AussiesArmy) December 21, 2024
pic.twitter.com/sZmKqCj9VD