हाल ही में संपंन्न हुई एशेज सीरीज के खत्म होते ही इंग्लैंड के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली ने अपनी रिटायरमेंट का ऐलान भी कर दिया है। इस सीरीज में मोईन अली ने जिस तरह की फिटनेस और फॉर्म दिखाई उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वो इस साल के अंत में होने वाले इंग्लैंड के भारत दौरे का हिस्सा बन सकते हैं लेकिन उन्होंने अपने कप्तान बेन स्टोक्स के बाद मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के अनुरोध को भी अस्वीकार कर दिया है।
मोईन अली एशेज के लिए टेस्ट संन्यास से वापस आए थे, वो भी तब जब बेन स्टोक्स ने उनसे घायल जैक लीच की जगह लेने का अनुरोध किया था लेकिन मोईन ने अब साफ कर दिया है कि वो भारत के दौरे पर नहीं जाएंगे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए, वारविकशायर के ऑलराउंडर ने खुलासा किया कि उन्होंने मैकुलम से कहा था कि उनके भारत जाने का कोई रास्ता नहीं है।
मोईन अली ने बताया, "वो शुरू से ही जानते थे। खासकर जब भारत के आयोजन स्थल सामने आए! बैज (ब्रैंडन मैकुलम) ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मुझसे फिर पूछा। मैंने कहा नहीं। मैं (भारत) नहीं जा रहा हूं। मेरे पास जाने का कोई रास्ता नहीं है। मेरा काम हो गया। इस तरह समाप्त करना और एक अद्भुत दिन का हिस्सा बनना अच्छा है।"