Advertisement
Advertisement
Advertisement

मोईन अली ने मैकुलम की बात भी नहीं मानी, इंडिया टूर पर जाने से साफ कर दिया मना

हाल ही में अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके मोईन अली ने अब एक और खुलासा किया है। अली ने बताया है कि ब्रैंडन मैकुलम ने भी उनसे अनुरोध किया था कि वो भारत के टेस्ट दौरे पर जाएं लेकिन

Advertisement
मोईन अली ने मैकुलम की बात भी नहीं मानी, इंडिया टूर पर जाने से साफ कर दिया मना
मोईन अली ने मैकुलम की बात भी नहीं मानी, इंडिया टूर पर जाने से साफ कर दिया मना (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 03, 2023 • 12:57 PM

हाल ही में संपंन्न हुई एशेज सीरीज के खत्म होते ही इंग्लैंड के अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली ने अपनी रिटायरमेंट का ऐलान भी कर दिया है। इस सीरीज में मोईन अली ने जिस तरह की फिटनेस और फॉर्म दिखाई उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वो इस साल के अंत में होने वाले इंग्लैंड के भारत दौरे का हिस्सा बन सकते हैं लेकिन उन्होंने अपने कप्तान बेन स्टोक्स के बाद मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के अनुरोध को भी अस्वीकार कर दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 03, 2023 • 12:57 PM

मोईन अली एशेज के लिए टेस्ट संन्यास से वापस आए थे, वो भी तब जब बेन स्टोक्स ने उनसे घायल जैक लीच की जगह लेने का अनुरोध किया था लेकिन मोईन ने अब साफ कर दिया है कि वो भारत के दौरे पर नहीं जाएंगे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए, वारविकशायर के ऑलराउंडर ने खुलासा किया कि उन्होंने मैकुलम से कहा था कि उनके भारत जाने का कोई रास्ता नहीं है।

Trending

मोईन अली ने बताया, "वो शुरू से ही जानते थे। खासकर जब भारत के आयोजन स्थल सामने आए! बैज (ब्रैंडन मैकुलम) ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मुझसे फिर पूछा। मैंने कहा नहीं। मैं (भारत) नहीं जा रहा हूं। मेरे पास जाने का कोई रास्ता नहीं है। मेरा काम हो गया। इस तरह समाप्त करना और एक अद्भुत दिन का हिस्सा बनना अच्छा है।"

आगे बोलते हुए अली ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट है। काश मैं समय को पीछे कर पाता। हालांकि मेरा करियर थोड़ा ऊपर-नीचे रहा है, लेकिन मैं इसे नहीं बदलूंगा। मुझे ये पसंद है। मुझे जीवन में बाद में इसका पछतावा होता। ये काफी चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि मैंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इस तरह से अंत करना बहुत अच्छा था। ये चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं था, ये एक फ्री हिट था। मेरे पास बैज और स्टोक्सी का फोन आया, मुझे लगा कि मैं ठीक गेंदबाजी कर रहा हूं, लेकिन उंगली ही एकमात्र समस्या थी। मैं गेंदबाजी को लेकर चिंतित नहीं था।"

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

आपको बता दें कि इंग्लैंड जनवरी 2024 में पांच टेस्ट मैचों के लिए भारत का दौरा करेगा और बेन स्टोक्स के कार्यभार संभालने के बाद से ये उनकी सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक होने की उम्मीद है। हालांकि, तब तक जैक लीच भी फिट हो जाएंगे और इंग्लैंड का स्पिन डिपार्टमेंट भी मज़बूत हो जाएगा।

Advertisement

Advertisement