Brendon mccullum
VIDEO : जॉनी बेयरस्टो ने पकड़ा करिश्माई कैच, मैकुलम भी बजाने लगे तालियां
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में जॉनी बेयरस्टो बल्ले से तो धमाल मचा ही रहे थे लेकिन तीसरे टेस्ट में तो उन्होंने फील्डिंग के दौरान ऐसा कैच पकड़ा जिसने हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम को भी दीवाना बना दिया। ये कैच कीवी पारी के आखिरी विकेट के दौरान देखने को मिला जब नील वैगनर छक्का लगाने के चक्कर में लपके गए।
जैक लीच कीवी पारी का 118वां ओवर कर रहे थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर वैगनर ने आगे निकलकर लॉन्ग ऑन की तरफ एक हवाई शॉट खेल दिया। एक समय तो ऐसा लगा कि ये गेंद बाउंड्री के बाहर जाकर ही गिरेगी लेकिन गेंद में सिर्फ ऊंचाई थी और बेयरस्टो शुरुआत में दाएं-बाएं हो रहे थे लेकिन उन्होंने गेंद पर फोकस बनाए रखा।