Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Brendon mccullum

ब्रेंडन मैकुलम ने जब IPL इतिहास के पहले मैच में खेली थी 158 रन की पारी, उसे लेकर खोले कई राज
Image Source: Google

ब्रेंडन मैकुलम ने जब IPL इतिहास के पहले मैच में खेली थी 158 रन की पारी, उसे लेकर खोले कई राज

By Charanpal Singh Sobti April 22, 2024 • 10:55 AM View: 857

जब कुछ दिन पहले बेन स्टोक्स की इंग्लिश टीम भारत में टेस्ट सीरीज खेल रही थी तो उस दौरान न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट चीफ कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) को बेंगलुरु में आरसीबी इनोवेशन लैब के लीडर्स मीट: इंडिया (RCB Innovation Lab's Leader's Meet: India) में एक टॉक के लिए बुलाया गया। वहां उन्हें एक खास इनिंग और उसकी बदौलत क्रिकेट में आए बदलाव पर बोलना था और ये बताना था कि मीट में मौजूद लीडर इससे कैसे प्रेरणा लें? कौन सी इनिंग- वही जो किसी बड़े इंटरनेशनल मैच से नहीं थी बल्कि एक ऐसे नए टूर्नामेंट में खेली थी जिसका भविष्य तक किसी को पता नहीं था। ये टूर्नामेंट था आईपीएल और उसके पहले सीजन का पहला मैच- अब आप समझ ही गए होंगे कि उन्हें इसी शहर में केकेआर-आरसीबी मैच में अपने उन 158* के बारे में बोलना था जिन्हें टी20 में खेली सबसे बेहतरीन इनिंग में से एक गिनते हैं। आईपीएल को परफेक्ट शुरुआत मिली और इस इनिंग ने आईपीएल की लोकप्रियता का ग्राफ ऐसा ऊपर किया जो फिर कभी नीचे नहीं आया। 

ये इनिंग महज एक स्कोर नहीं थी- उन्हें उस टॉक में यही बताना था कि कैसे सिर्फ एक फैसला/एक एक्शन सब बदल देता है। उन्होंने बताया कि इन 158* ने न सिर्फ आईपीएल को परफेक्ट शुरुआत दी- उनकी अपनी जिंदगी बदल दी और उन्हें 'न्यूजीलैंड के एक क्रिकेटर' से एक 'टी20 इंटरनेशनल आइकन' में बदल दिया। वे बोले- 'वह एक सपने जैसा था। उस पल ने सचमुच मेरी जिंदगी बदल दी। मैं उस न्यूजीलैंड का महज एक क्रिकेटर था, जहां वास्तव में कोई नहीं जानता कि आपने क्या किया, आप कहां से हैं, या आप क्या कर सकते हैं? तब भी, उस दिन ने मुझे ऐसा प्लेटफार्म दिया जो मेरी जिंदगी बदलने वाला बन गया।' इस तरह उन्होंने ये संदेश दिया कि मौका मिले तो उसे छोड़ना नहीं चाहिए। 

Related Cricket News on Brendon mccullum