इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ चेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड में खेले गए दूसरे यूथ टेस्ट में भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। इंग्लैंड के द्वारा मिले 355 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही औऱ वैभव सूर्यवंशी पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद 17 साल के म्हात्रे ने पारी को संभाला और थॉमस रीव की कप्तानी वाली इंग्लैंड पर जमकर बरसे।
म्हात्रे ने 80 गेंदों में 126 रन की पारी खेली, जिसमे 13 चौके और 6 छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने 64 गेंदों में शतक पूरा किया, जो यूथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक है। उनसे तेज मोईन अली (56 गेंद) और सूर्यवंशी (58 गेंदों) में ही यह कारनामा किया है। बता दें कि इस मुकाबले की पहली पारी में 90 गेंदों में 80 रन बनाए थे।
इसके अलावा म्हात्रे दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने यूथ टेस्ट मैच में 100 की स्ट्राईक रेट से 200 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। म्हात्रे ने इस मुकाबले में 121.17 की स्ट्राईक रेट से रन बनाए हैं, जो कि सबसे ज्यादा है। इससे पहले 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में ब्रेंडन मैकुलम ने 108.41 की स्ट्राईक रेट से रन बनाए थे। उस समय न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीम की कप्तानी करते हुए मैकुलम ने पहली पारी में 172 गेंदों में 186 रन औऱ दूसरी पारी में 42 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए थे।
Century off just 64 balls for Captain Ayush Mhatre pic.twitter.com/BA1oalh4po
— (@StanMSD) July 23, 2025