1st T20I: मिचेल और ब्रेसवेल ने श्रीलंका के खिलाफ की शतकीय साझेदारी, तोड़ा मैकुलम-रोंची का 10 साल पुराना रिकॉर्ड
डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने छठे विकेट के लिए 105 रन की शतकीय साझेदारी की। इसी के साथ ये जोड़ी न्यूज़ीलैंड के लिए छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बनाने वाली पहली जोड़ी बनी।
न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) और माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने शानदार अर्धशतकों की मदद से 8 रन से हरा दिया। इस दौरान दोनों ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह जोड़ी न्यूज़ीलैंड के लिए छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बनाने वाली पहली जोड़ी बनी।
मिचेल ने 42 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ब्रेसवेल ने 33 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 105(60) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में छठे विकेट के लिए न्यूज़ीलैंड की सबसे बड़ी साझेदारी है। उन्होंने इस मामलें में मैकुलम और ल्यूक रोंची की साझेदारी को तोड़ दिया है। मैकुलम और रोंची दोनों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2014 में छठे विकेट के लिए 85(43) रन की साझेदारी की।
Trending
छठे विकेट के लिए T20I में न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
डेरिल मिचेल-माइकल ब्रेसवेल (बनाम श्रीलंका)- 105 (58), माउंट माउंगानुई, 2024
ब्रेंडन मैकुलम-ल्यूक रोंची (बनाम वेस्टइंडीज)- 85(43)*, ऑकलैंड, 2014
जैकब ओरम- क्रेग मैकमिलन (बनाम भारत)- 73 (32), जोहान्सबर्ग, 2007
रॉस टेलर-ल्यूक रोंची (बनाम वेस्टइंडीज)- 68 (43), वेलिंगटन, 2014
श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I मैच की बात करें तो न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेरिल मिचेल-माइकल ब्रेसवेल के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन का स्कोर बनाया। श्रीलंका की तरफ से बिनुरा फर्नांडो, महीश तीक्ष्णा और वानिंदु हसरंगा ने 2-2 विकेट हासिल किये। वहीं मथीशा पथिराना ने एक विकेट चटकाया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। पथुम निसांका ने 60 गेंद में 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से 90 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कुसल मेंडिस ने 36 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 13.3 ओवरों में 121 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई। उन्होंने अपने 8 विकेट 6.4 ओवर में खो दिए और 43 रन ही बनाये। इस वजह से उन्हें 8 रन से मैच हारना पड़ा। न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा जैकब डफी ने 3 विकेट हासिल किये। 2-2 विकेट ज़ाकारी फ़ॉल्क्स और मैट हेनरी ने लिए।