न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) और माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने शानदार अर्धशतकों की मदद से 8 रन से हरा दिया। इस दौरान दोनों ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यह जोड़ी न्यूज़ीलैंड के लिए छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बनाने वाली पहली जोड़ी बनी।
मिचेल ने 42 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ब्रेसवेल ने 33 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 105(60) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में छठे विकेट के लिए न्यूज़ीलैंड की सबसे बड़ी साझेदारी है। उन्होंने इस मामलें में मैकुलम और ल्यूक रोंची की साझेदारी को तोड़ दिया है। मैकुलम और रोंची दोनों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2014 में छठे विकेट के लिए 85(43) रन की साझेदारी की।
छठे विकेट के लिए T20I में न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी