न्यूज़ीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम इस समय भारत दौरे पर हैं जहां उनके अंडर इंग्लिश टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी और उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। मैकुलम अपने समय में जिस तरह की तूफानी बल्लेबाजी करते थे उसी तरह से वो मैदान के बाहर भी अपनी प्रैस कॉन्फ्रेंस से चर्चा का विषय बने हुए हैं लेकिन फिलहाल उनके साथ-साथ उनका बेटा भी लाइमलाइट में है।
ब्रैंडन मैकुलम का बेटा राइली मैकुलम इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और वजह है उनके बेटे का अपने पापा की तरह आक्रामक बल्लेबाजी स्टाइल। 20 वर्षीय राइली टी-20 ब्लैक क्लैश के सातवें संस्करण का हिस्सा थे, जो न्यूजीलैंड क्रिकेट और रग्बी के कुछ सबसे बड़े नामों के बीच खेला जाने वाला एक वार्षिक सेलिब्रिटी मैच है।
काइरन रीड के नेतृत्व में टीम रग्बी का प्रतिनिधित्व करने वाले राइली ने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बल्लेबाजी की। ब्रैंडन के छोटे भाई, चाचा नाथन मैकुलम के प्रतिद्वंद्वी के रूप में, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी के अवसर का भरपूर लाभ उठाया। 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राइली की टीम 5 रन से मैच हार गई, लेकिन उन्होंने अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
Brendon McCullum son Riley McCullum 23*(13) vs Team Cricket in T20 Black Clash 2025. pic.twitter.com/BYC8oDQ25z
— (@Kiwiscricketfan) January 20, 2025