भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज के बाद अब दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। भारत ने टी-20 सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है और अब भारतीय फैंस वनडे सीरीज में भी ऐसे ही नतीजे की उम्मीद कर रहे हैं। तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने अपनी टीम के इरादे साफ कर दिए हैं।
मैकुलम का मानना है कि टी-20 सीरीज हारने के बाद भी उनकी टीम के हौंसले पस्त नहीं हुए हैं और वो वनडे सीरीज जीतने के लिए एक अलग रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे। इंग्लैंड के हेड कोच ने ये भी कहा कि वो ये देखने के लिए उत्साहित हैं कि वनडे में विकेट लेने के लिए उनके गेंदबाज़ किस तरह से गेंदबाजी करते हैं।
मैकुलम ने कहा, "हारना निराशाजनक है, लेकिन रोम एक दिन में नहीं बना था और खिलाड़ी उस विश्वास पर पूरी तरह से कायम हैं जिसे हम हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने देखा है कि हम कैसे खेलना चाहते हैं, इसका एक बहुत ही स्पष्ट गेमप्लान है। हम आक्रामक ओवर फेंकने की कोशिश कर रहे हैं और मैं इस बात से रोमांचित हूं कि 50 ओवर के क्रिकेट में ये कैसा होगा, इस स्तर की आक्रामकता लंबे समय तक चल सकती है। हम लगातार विकेट लेना चाहते हैं, हम समझते हैं कि ये कितना महत्वपूर्ण हो सकता है।"