It's just a shame the side came so late in the tournament says Punjab Kings' Chris Jordan (Image Source: BCCI)
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन (Chris Jordan) का मानना है कि इंडियन प्रीमयर लीग (IPL) 2021 से बाहर होना उनके लिए काफी निराशाजनक है। उन्होंने टूर्नामेंट में वापसी करने में कफी देर कर दी, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।
पंजाब ने तीन बार के आईपीएल के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को गुरुवार को सात ओवर रहते ही मैच हरा दिया। उसके बाद पंजाब के पास प्लेऑफ में पहुंचने की जो उम्मीद थी उसे कोलकाता ने राजस्थान रॉयल्स को हरा कर खत्म कर दिया।
जोर्डन ने मैच के बाद प्रेस वार्त में कहा, "हमने एक टीम के रुप में अच्छा खेला है पर प्लेऑफ से बाहर होना हमारे लिए काभी दुर्भाग्यपूर्ण है।"