IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा दोहरे शतक से चूके,टीम इंडिया का स्कोर 500 के करीब
सिडनी, 4 जनवरी (CRICKETNMORE)। चेतेश्वर पुजारा (193) और ऋषभ पंत (नाबाद 88) की बेहतरीन पारियों की मदद से भारत ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर आस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को...
पुजारा ने पंत के साथ छठे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की।
पुजारा का यह हालांकि विदेशी जमीन पर सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले विदेशों में उनका सर्वोच्च स्कोर 153 था जो उन्होंने जोहान्सबर्ग में 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
पंत ने हालांकि रनों के सिलसिले को जारी रखा और नाथन लॉयन की गेंद पर एक रन लेकर टेस्ट में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। वह अपने दूसरे टेस्ट शतक की ओर बढ़ रहे हैं। पंत ने अभी तक 128 गेंदें खेली हैं जिनमें सात पर चौके मारे हैं। पुजारा के जाने के बाद उन्हें अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी जडेजा अच्छा समर्थन दे रहे हैं। दोनों ने सातवें विकेट के लिए टीम के खाते में अभी तक 73 रन जोड़ दिए हैं।
इससे पहले, भारत ने दिन की शरुआत चार विकेट के नुकसान पर 303 रनों के साथ की थी। पुजारा के साथ हनुमा विहारी (42) पहले दिन नाबाद लौटे। दोनों ने दूसरे दिन की शुरुआत वहीं से की जहां पहले दिन खत्म की थी।
दोनों बल्लेबाज धैर्य के साथ खेल रहे थे। तकरीबन एक घंटे तक सफलता न मिलने पर आस्ट्रेलियाई कप्तान ने दोनों छोरों से गेंदबाजी में बदलाव किया और पैट कमिंस के स्थान पर लॉयन तथा जोश हेजलवुड के स्थान पर मिशेल स्टार्क को लेकर आए। उनका बदलाव रंग लाया।