IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा दोहरे शतक से चूके,टीम इंडिया का स्कोर 500 के करीब
सिडनी, 4 जनवरी (CRICKETNMORE)। चेतेश्वर पुजारा (193) और ऋषभ पंत (नाबाद 88) की बेहतरीन पारियों की मदद से भारत ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर आस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को...
सिडनी, 4 जनवरी (CRICKETNMORE)। चेतेश्वर पुजारा (193) और ऋषभ पंत (नाबाद 88) की बेहतरीन पारियों की मदद से भारत ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर आस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को चायकाल तक अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 491 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है।
दिन के दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक पंत के साथ रवींद्र जडेजा 25 रन बनाकर विकेट पर खड़े हुए हैं।
इस सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे पुजारा विदेशी जमीन पर अपने पहले दोहरे शतक से चूक गए। दिन के पहले सत्र में शानदार बल्लेबाजी करने वाले पुजारा दूसरे सत्र में ऑफ स्पिन नाथन लॉयन की गेंद पर उनको ही कैच दे बैठे।
पुजारा का स्कोर 418 के कुल स्कोर पर गिरा। अपनी पारी में पुजारा ने 373 गेंदों का सामना किया जिसमें 22 चौके शामिल रहे। इससे पहले पुजारा को 192 के निजी स्कोर पर लॉयन की गेंद पर ही जीवन दान मिला था। यहां उस्मान ख्वाजा ने स्लिप पर उनका कैच छोड़ा था।