बीते कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ युवा बल्लेबाज जेक फ्रेज़र मैक्गर्क काफी सुर्खियों में रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने डेब्यू के बाद वो आईपीएल में भी सरप्राइज़ एंट्री मार चुके हैं और आज (22 मार्च, 2024) से शुरू हो रहे आईपीएल 2024 में वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। मैक्गर्क को चोटिल लुंगी एनगिडी की जगह दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है।
मैक्गर्क दिल्ली के खेमे से जुड़ने के बाद से ही प्रैक्टिस कर रहे हैं और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले दिल्ली कैपिटल्स के पहले मैच में वो ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। दिल्ली और पंजाब के बीच ये मुकाबला 23 मार्च, 2024 के दिन महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर (चंडीगढ़) में खेला जाएगा। पंजाब के इस नए बने स्टेडियम में ये पहला मैच होने वाला है लेकिन मैक्गर्क ने इस स्टेडियम में मैच होने से पहले ही डेंट डाल दिया है।
जी हां, मैक्गर्क ने प्रैक्टिस के दौरान कई बड़े-बड़े छक्के लगाए और इसी दौरान उनके बल्ले से निकला एक हवाई शॉट स्टैंड पर जाकर लगा और वहां डेंट पड़ गया। इस घटना का वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है जिसमें मिचेल मार्श से भी जब पूछा गया कि मैक्गर्क ने छक्का मारकर नए स्टेडियम में डेंट डाल दिया तो मार्श ने कहा कि वो यहीं नहीं रुकने वाले हैं और ये आखिरी स्टेडियम नहीं होगा जहां वो डेंट डाल रहे हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Dear Mullanpur Stadium,
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 22, 2024
Sorry.
Sincerely, JFM #YehHaiNayiDilli #IPL2024 pic.twitter.com/s6gbyy0Zax