Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ( Jake Fraser-McGurk IPL 2025) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बाकी बचे मुकाबलों से नाम वापस ले लिया है और ऐसा करने वाले वह दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं। 17 मई से दोबारा शुरू हो रहे आईपीएल से चेन्नई सुपर किंग्स के जेमी ओवरटन पहले ही नाम वापस ले चुके हैं।
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने फ्रेजर-मैकगर्क को इस सीजन के मेगा ऑक्शन में 9 करोड़ रुपये में खरीदा था। फ्रेजर-मैकगर्क ने वापस भारत ना आने की जानकारी दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी को दे दी है।
मौजूदा सीजन में फ्रेजर-मैकगर्क ने का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। 23 साल के बल्लेबाज को पहले छह मैचों में मौका मिली, जिसमें वह पांच बार दहाईं के आंकडें तक नहीं पहुंच सके। उन्होंने कुल 55 रन बनाए,जिसमें बेस्ट स्कोर 38 रन रहा। इसके बाद उन्हें टीम में मौका नहीं मिला।