6613 रन और 429 विकेट,संजू सैमसन के साथी को फिर भी नहीं मिला टीम इंडिया मे मौका, अब 9 विकेट लेकर रच इतिहास
Jalaj Saxena: केरल ने तिरुवनंतपुरम के सेंट जेवियर्स कॉलेज ग्राउंड में खेले गए रणजी ट्रॉफी 2023-24 के मुकाबले में बंगाल को 109 रनों से हरा दिया। मौजूदा रणजी सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी वाली केरल की यह पहली जीत
जलज ने इस मुकाबले में कुल 13 विकेट हासिल किए। जिसमें उन्होंने पहली पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 68 रन देकर 9 विकेट अपने खाते में डाले। जो रणजी ट्रॉफी इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया चौथा बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल ने सचिन बेबी (124) और अक्षय चंद्रन (106) के शानदार शतकों के दम पर 363 रन बनाए। इसके जवाब में जलज की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे बंगाल पहली पारी में 180 रनों पर सिमट गई।
Trending
183 रन की बढ़त मिलने के बाद केरल ने 6 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाकर पहली पारी घोषित की और बंगाल को 449 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में बंगाल दूसरी पारी में 339 रनों पर ऑलआउट हो गई।
I.C.Y.M.I
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 12, 2024
Jalaj Saxena bowled a spectacular spell of 9⃣/6⃣8⃣ to help Kerala bowl Bengal out for 180 in first innings in Trivandrum.
Relive his magnificent spell @IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy
Scorecard https://t.co/Q6K8Bi5aVj pic.twitter.com/xA5heOucfM
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि 37 साल के जलज का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6613 रन बनाए हैं और 429 विकेट चटकाए हैं। लेकिन उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने इंडिया ए के लिए भी सिर्फ 8 मैच ही खेले हैं।
Jalaj Saxena takes a nine-for!
— Rohit Sankar (@imRohit_SN) February 11, 2024
Forget getting into India contention, it's sad how he has only played 8 India A games in his career.
429 wickets @ 26 avg and 28 five-wicket hauls. 6k+ runs @ 34 & 14 hundreds in his FC career.#RanjiTrophy