Advertisement

6613 रन और 429 विकेट,संजू सैमसन के साथी को फिर भी नहीं मिला टीम इंडिया मे मौका, अब 9 विकेट लेकर रच इतिहास

Jalaj Saxena: केरल ने तिरुवनंतपुरम के सेंट जेवियर्स कॉलेज ग्राउंड में खेले गए रणजी ट्रॉफी 2023-24 के मुकाबले में बंगाल को 109 रनों से हरा दिया। मौजूदा रणजी सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी वाली केरल की यह पहली जीत

Advertisement
Jalaj Saxena bowled a spectacular spell of 9-68 against Bengal in Ranji Trophy
Jalaj Saxena bowled a spectacular spell of 9-68 against Bengal in Ranji Trophy (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 12, 2024 • 04:53 PM

जलज ने इस मुकाबले में कुल 13 विकेट हासिल किए। जिसमें उन्होंने पहली पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 68 रन देकर 9 विकेट अपने खाते में डाले। जो रणजी ट्रॉफी इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया चौथा बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 12, 2024 • 04:53 PM

पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल ने सचिन बेबी (124) और अक्षय चंद्रन (106) के शानदार शतकों के दम पर 363 रन बनाए। इसके जवाब में जलज की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे बंगाल पहली पारी में 180 रनों पर सिमट गई।

Trending

183 रन की बढ़त मिलने के बाद केरल ने 6 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाकर पहली पारी घोषित की और बंगाल को 449 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में बंगाल दूसरी पारी में 339 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि 37 साल के जलज का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड बहुत शानदार रहा है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6613 रन बनाए हैं और 429 विकेट चटकाए हैं। लेकिन उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने इंडिया ए के लिए भी सिर्फ 8 मैच ही खेले हैं।  
 

Advertisement


Advertisement