जेम्स एंडरसन ने बनाया महारिकॉर्ड,147 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson 700 Test Wickets) ने भारत के खिलाफ पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट की पहली पारी में 16 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। एंडरसन ने शुभमन गिल औऱ कुलदीप
ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज
कुलदीप को आउट करते ही एंडरसन 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 700 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने 187 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया है। विकेट के मामले में मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ही उनसे आगे हैं।
Trending
In Test, 1st Pacer to pick (wickets)
— (@Shebas_10dulkar) March 9, 2024
100 - Charlie Turner
200 - Alec Bedser
300 - Fred Trueman
400 - Richard Hadlee
500 - Courtney Walsh
600 - James Anderson
700 - *#INDvENG pic.twitter.com/AFaTNv0Ym7
तोड़ा कर्टनी वॉल्श का रिकॉर्ड
एंडरसन भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन के भारत में 17 टेस्ट में 44 विकेट हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ा, जिन्होंने भारत में 7 टेस्ट में 43 विकेट लिए थे।
तोड़ा शेन वॉर्न का रिकॉर्ड
एंडरसन गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 700 विकेट पूरे करने के मामले में शेन वॉर्न को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। एंडरसन 39871 गेंदों में इस आंकड़े तक पहुंचे हैं, वहीं वॉर्न ने 40335 गेंद डाली थी।
Bowlers to reach 700 Test wickets :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) March 9, 2024
Shane Warne
144 matches, 270 inns, 40335 balls
(v ENG Melbourne 2006)
Muthiah Muralitharan
113 matches, 195 inns, 37382 balls
(v BAN Kandy 2007)
James Anderson
187 matches, 348 inns, 39871 balls
(v IND Dharamshala 2024)#INDvENG
वेन्यू का अर्धशतक
Also Read: Live Score
धर्मशाला 50वां स्टेडियम है जहां एंडरसन टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वह इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के दसवें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने 50 या उससे ज्यादा स्टेडियम में टेस्ट मैच खेले हैं। इंग्लैंड के लिए रूट पहले इस लिस्ट में शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 59 अलग-अलग स्टेडियम में टेस्ट मैच खेले हैं।