इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson 700 Test Wickets) ने भारत के खिलाफ पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट की पहली पारी में 16 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। एंडरसन ने शुभमन गिल औऱ कुलदीप यादव को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज
कुलदीप को आउट करते ही एंडरसन 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 700 विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने 187 टेस्ट में यह मुकाम हासिल किया है। विकेट के मामले में मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ही उनसे आगे हैं।
In Test, 1st Pacer to pick (wickets)
— (@Shebas_10dulkar) March 9, 2024
100 - Charlie Turner
200 - Alec Bedser
300 - Fred Trueman
400 - Richard Hadlee
500 - Courtney Walsh
600 - James Anderson
700 - *#INDvENG pic.twitter.com/AFaTNv0Ym7