जेसन रॉय ने खेली इंग्लैंड के वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी, ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से हारा
14 जनवरी (CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के तूफानी शतक की बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मैच में 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डेविड वॉर्नर सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने सबसे बड़ी पारी खेली। फिंच ने ने 119 गेंदो में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 107 रन बनाए। उनके अलावा मिचेल मॉर्श (50) और मार्कस स्टोइनिस (60) ने भी अर्धशतक जड़े। जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 304 रन बनाए।
Trending
इंग्लैंड के लिए लियाम प्लंकेट ने तीन और आदिल रशीद ने 2 विकेट हासिल किए। वहीं क्रिस वोक्स, मार्क वुड और मोइल अली के खाते में भी एक-एक विकेट आया।