4 टीमें जो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में युजवेंद्र चहल को कर सकती है टारगेट (Image Source: Google)
भारत के सबसे सफल टी20 स्पिनरों में से एक युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल में लगातार अपनी उपयोगिता साबित की है। इसका अंदाजा उनके आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। अपनी सटीक लेग-स्पिन और विकेट लेने की क्षमता के लिए जाने जाने वाले, चहल जिस भी फ्रेंचाइजी के लिए खेले है, उनके लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
जैसे-जैसे 2025 आईपीएल का मेगा ऑक्शन नजदीक आ रही है, कई टीमें उन पर बोली लगाकर अपने गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने पर विचार कर सकती हैं। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हम आपको उन 4 टीमों के बारे में बताने जा रहे है जो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चहल को टारगेट कर सकती है।
1. मुंबई इंडियंस