IND vs WI: बूम-बूम बुमराह ने मचाया धमाल, तोड़ा महान अनिल कुंबले का ये खास रिकॉर्ड
3 सितंबर,नई दिल्ली । जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने 257 रनों के विशाल अंतर से मेजबान वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। 468 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज
इसके साथ ही बुमराह ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। भारत के लिए शुरूआत के 12 टेस्ट मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बुमराह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बुमराह अब तक खेले गए 12 टेस्ट मैचों में 62 विकेट हासिल कर चुके हैं।
इस मामले में उन्होंने दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने अपने टेस्ट करियर के पहले 12 मैचों में 61 विकेट हासिल किए थे। 63 विकेट के साथ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
गौरतलब है कि पहली पारी में बुमराह ने घातक गेंदबाजी की थी और भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने थे। उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ हरभजन सिंह और इरफान पठान ही कर पाए थे।
Trending
Most wickets for India after 12 Tests
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) September 3, 2019
63 - R Ashwin
62 - Jasprit Bumrah
61 - Anil Kumble
56 - Harbhajan Singh
55 - Narendra Hirwani
Previous best for a pacer: 47 - S Sreesanth/Mohd Shami#INDvWI #INDvsWI #WIvInd#WorldTestChampionship