Anil kumble
इस पूर्व क्रिकेटर ने रायुडू को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- वर्ल्ड कप 2019 की टीम में उन्हें शामिल ना करना बहुत बड़ी गलती
आईपीएल 2023 भारतीय खिलाड़ी अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) का आखिरी सीजन था। वो अब क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं। वहीं रायडू के लिए आईपीएल का अंत शानदार रहा। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तीसरा और ओवरऑल छठा खिताब जीता। माना जाता है कि रायडू भारतीय टीम में ज्यादा मौकों के हकदार थे जो उन्हें नहीं मिले। रायुडू भारतीय टीम की फाइनल में स्थायी जगह नहीं बना सके। 2019 के वर्ल्ड कप के लिए नंबर 4 के लिए एक अच्छे और अनुभवी बल्लेबाज की जरुरत थी। इस जगह के लिए रायडू बिल्कुल फिट थे लेकिन उन्हें नहीं चुना गया।
2019 के वर्ल्ड कप के लिए नंबर 4 के लिए अंबाती रायडू के बजाय ऑलराउंडर विजय शंकर को टीम में शामिल किया। वहीं जब उन्हें टीम में नहीं चुना गया तो कई पूर्व क्रिकटरों और विशेषज्ञों ने इसकी आलोचना की। शंकर भी वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। वहीं अब इस चीज दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले को लगता है कि रायडू को को 2019 के वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुनना एक बड़ी भूल थी। भारत के पूर्व कोच का मानना है कि उस समय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री की ओर से छह महीने के लिए उस विशेष भूमिका के लिए तैयार करने के बाद अंतिम समय में रायडू को बाहर करना एक बड़ी चूक थी।
Related Cricket News on Anil kumble
फटाफट समाचार
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago