Josh Hazlewood Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के स्टार गेंदबाज़ जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने बीते गुरुवार, 29 मई को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मुल्लांपुर के न्यू पीसीए स्टेडियम में गज़ब गेंदबाज़ी की और 3.1 ओवर में महज़ 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए। बता दें कि इसी के साथ उन्होंने महान गेंदबाज़ अनिल कुंबले (Anil Kumble) के एक महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, क्वालीफायर-1 में जोश ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ जोश इंगलिस, श्रेयस अय्यर और अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई का विकेट झटकते हुए 3 विकेट हॉल हासिल किया जिसके बाद अब वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल प्लेऑफ मैचों में सबसे ज्यादा बार तीन विकेट हॉल चटकाने के अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं। इन दोनों ही दिग्गजों ने ये कारनामा दो-दो बार किया है।
Most 3-wicket hauls for RCB in IPL Playoffs
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 29, 2025
2* : Josh Hazlewood
2 : Anil Kumble
1* : Suyash Sharma
1 : Chris Jordan
1 : Daniel Vettori
1 : Shane Watson pic.twitter.com/WbrpK5eoww
आईपीएल में सबसे ज्यादा 3 विकेट हॉल चटकाने वाले विदेशी खिलाड़ी