Rashid Khan Surpasses Shane Warne and Anil Kumble: अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में ऐसा कारनामा किया है, जिससे क्रिकेट जगत में उनकी काफी चर्चा हो रही है। राशिद ने अपनी धाकड़ गेंदबाजी से विरोधी टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। खास बात यह रही है कि राशिद यह कारनामा करने वाले अपनी टीम के पहले ही खिलाड़ी हैं।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में अपने करियर का 200वां विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया। बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज उनके 200वें शिकार बने। राशिद खान इस उपलब्धि को छूने वाले अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज बने हैं।
बुधवार(8 अक्टूबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में इस मैच के दौरान राशिद ने 10 ओवर में सिर्फ 38 रन देकर यानी 3.8 की शानदार इकॉनमी रेट से 3 विकेट लिए। उनके तीनों विकेट (मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली और नूरुल हसन) LBW के रूप में आए, जो उनकी गेंदबाजी की क्षमता को दर्शाता है।