रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल (IPL) 2026 मिनी ऑक्शन से पहले कुछ मुश्किल फैसले लिए और इनमें सबसे बड़ा नाम था लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) का रिलीज़ होना। 8.75 करोड़ में खरीदे गए इस इंग्लिश ऑलराउंडर का 2025 सीज़न फीका रहा, जिससे फ्रेंचाइज़ी को भारी निराशा मिली। अनिल कुंबले (Anil Kumble) का मानना है कि परफॉर्मेंस के हिसाब से यह फैसला सही था, लेकिन लिविंगस्टोन अभी भी एक गेम-चेंजर खिलाड़ी हैं और अगले ऑक्शन में उन पर बड़ी बोली लग सकती है।
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने रिटेन्ड प्लेयर्स की लिस्ट तैयार करते हुए कुछ बड़े और मुश्किल फैसले किए। इनमें सबसे चौंकाने वाला फैसला था इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को रिलीज़ करना। 2025 में 8.75 करोड़ की भारी भरकम कीमत पर शामिल किए गए लिविंगस्टोन पिछले सीजन कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और उनका परफॉर्मेंस फ्रेंचाइज़ी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।
पूर्व भारतीय कप्तान और RCB के पुराने चेहरे अनिल कुंबले का मानना है कि यह फैसला कठिन जरूर था, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने सही सोचा। कुंबले लिविंगस्टोन के साथ पंजाब किंग्स में काम कर चुके हैं और उनके मुताबिक यह खिलाड़ी वन-मैन शो करने की क्षमता रखता है।