Anil Kumble thanks Karnataka govt after being named State Forest and Wildlife Ambassador (Credit: An (Image Source: IANS)
Anil Kumble: भारत के पूर्व कप्तान और टेस्ट क्रिकेट में देश के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनिल कुंबले ने उन्हें कर्नाटक राज्य वन एवं वन्यजीव राजदूत नियुक्त किए जाने पर कर्नाटक सरकार को धन्यवाद दिया है।
कुंबले एक प्रसिद्ध वन्यजीव प्रेमी और फोटोग्राफर हैं, जो राज्य में नियमित रूप से पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों में भाग लेते हैं।
कुंबले ने एक्स पर कन्नड़ में एक पोस्ट में लिखा, "मैं कर्नाटक सरकार और वन मंत्री ईश्वर खंड्रे के प्रति आभार व्यक्त करना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे कर्नाटक राज्य वन विभाग और वन्यजीव संरक्षण का राजदूत नियुक्त किया है।"