Jasprit Bumrah Record: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले (ENG vs IND 3rd Test) में 7 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया है। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया के महान गेंदबाज़ अनिल कुंबले (Anil Kumble) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड की पहली इनिंग में 27 ओवर गेंदबाज़ी की जिसमें उन्होंने 74 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में भी उन्होंने अपनी घातक गेंदबाज़ी से जमकर कहर बरपाया और 16 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
इसी के साथ अब जसप्रीत बुमराह सेना देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने 109 इनिंग में 221 विकेट चटकाते हुए ये कारनामा किया है। गौरतलब है कि उन्होंने अनिल कुंबले का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने सेना देशों में 139 इनिंग में 219 विकेट चटकाए थे।
Most international wickets by Indians in SENA countries.
— All Cricket Records (@Cric_records45) July 13, 2025
221* - (109 Inns)
219 - Anil Kumble (139 Inns)
218 - Mohammed Shami (113 Inns)
212 - Javagal Srinath (126 Inns)
211 - Kapil Dev (140 Inns)
198 - Zaheer Khan (108 Inns)
178 - Ishant Sharma (104… pic.twitter.com/wZydysTGEK