Top-5 Players With Most Wickets In India vs South Africa Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार, 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 गेंदबाज़ों के बारे में जिन्होंने भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा किया।
5. मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel): साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज़ और भारतीय टीम के वर्तमान बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 17 टेस्ट की 31 इनिंग में 58 विकेट लेकर ये कारनामा किया है। उन्होंने अपने देश के लिए 86 टेस्ट में 309 विकेट चटकाए।
4. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh): भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट में चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर हैं। उन्होंने 11 टेस्ट की 19 इनिंग में 60 विकेट लेकर इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट की 190 पारियो में 417 विकेट झटके।