X close
X close

Javagal srinath

वो गेंदबाज जिसे रिटायरमेंट के बाद वर्ल्ड कप खेलने के लिए बुलाया गया था
Image Source: Google

वो गेंदबाज जिसे रिटायरमेंट के बाद वर्ल्ड कप खेलने के लिए बुलाया गया था

By Prabhat Sharma February 27, 2023 • 14:39 PM View: 401

31 अगस्त 1969 में मैसूर, कर्नाटक में जन्में जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को तमाम मैच जितवाए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने की कोशिश करेंगे जवागल श्रीनाथ से जुड़ी एक दिलचस्प बात जिसे बेहद कम लोग जानते हैं। शायद ही आपने कभी सुना हो या विश्वास किया हो कि किसी खिलाड़ी को रिटायर होने के बाद वर्ल्ड कप के लिए बुलाया जा सकता है।

बात पुरानी है श्रीनाथ टीम के लिए कितने उपयोगी थी ये बात सौरव गांगुली से ज्यादा बेहतर कोई नहीं जानता था। यही वजह है कि 2002 में श्रीनाथ के क्रिकेट से रिटायरमेंट अनाउंस कर देने के बावजूद गांगुली ने उन्हें 2003 वर्ल्ड कप टीम के लिए टीम इंडिया में बुलाया था। श्रीनाथ ने अपने करियर के आखिरी दिनों में वन डे मैचों में लेग कटर और स्लोवर गेंदें फेंकना शुरू कर दी थी। 

Related Cricket News on Javagal srinath