Advertisement

ICC ने WTC Final 2025 के लिए अंपायर और मैच रेफरी की घोषणा की, जवागल श्रीनाथ समेत 2 भारतीय शामिल

Australia vs South Africa WTC Final 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के लिए अंपायरों और मैच रेफरी के नाम की घोषणा...

Advertisement
ICC ने WTC Final 2025 के लिए अंपायर और मैच रेफरी की घोषणा की, जवागल श्रीनाथ समेत 2 भारतीय शामिल
ICC ने WTC Final 2025 के लिए अंपायर और मैच रेफरी की घोषणा की, जवागल श्रीनाथ समेत 2 भारतीय शामिल (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 23, 2025 • 01:08 PM

Australia vs South Africa WTC Final 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के लिए अंपायरों और मैच रेफरी के नाम की घोषणा कर दी है। बता दें कि यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 23, 2025 • 01:08 PM

न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ फाइनल के लिए ऑनफील्ड अंपायर होंगे। इलिंगवर्थ 2021 औऱ 2013 में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का भी हिस्सा थे। वह वर्तमान आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर भी हैं, जिन्होंने 2024 में चौथी बार डेविड शेफर्ड ट्रॉफी जीती है।

गैफनी ने पिछले साल हुआ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में इलिंगवर्थ के साथ अंपायरिंग की थी। इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा थे। 

इलिंगवर्थ इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे। वह तीनों वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ऑनफील्ड अंपायर की भूमिका निभाने वाले पहले शख्स होंगे। 

इंग्लैंड के ही रिचर्ड केटलबोरो टीवी अंपायर चुने गए हैं। वह वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी सहित कई प्रमुख आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में अंपायरिंग कर चुके हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 फाइनल में भी वह टीवी अंपायर थे। 

भारत के नितिन मेनन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए फोर्थ अंपायर के रूप में चुना गया है। उन्हें पहली बार इस मुकाबले के लिए चुना गया है। इससे पहले उन्होंने 2021 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए टीवी अंपायर की भूमिका निभाई थी। 

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके अलावा भारत के जवागल श्रीनाथ मैच रेफरी के रोल में नजर आएंगे। 

Advertisement
Advertisement