Ambati Rayudu Retirement: अंबाती रायडू सुर्खियों में हैं। आईपीएल में चैन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस 36 साल के खिलाड़ी ने ट्वीट कर आईपीएल से संन्यास की घोषणा की लेकिन, कुछ समय बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। सीएसके के CEO काशी विश्वनाथ ने भी कहा कि अंबाती रायडू संन्यास नहीं ले रहे हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे उन 5 क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने अपनी रिटायरमेंट वापस लेकर सभी को चौंकाया था।
शाहिद अफरीदी: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रिटायरमेंट लेकर वापसी करने वालों की लिस्ट में हमेशा पहले नंबर पर रहेंगे। अफरीदी अपने जीवनकाल में कई बार संन्यास ले चुके हैं। अफरीदी ने 2010 में संन्यास की घोषणा की इसके बाद 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मे भारत के हाथों मिली हार के बाद भी ऐसा ही किया लेकिन हर बार वो रिटायरमेंट वापस ही ले लेते थे।



