Cricket Image for Ruturaj Gaikwad Moeen Ali Deepak Chahar 3 Players Who Can Become New Captain Of Cs (Moeen Ali)
आईपीएल 2022 से चैन्नई सुपर किंग्स बाहर हो चुकी है। वहीं 8 मैचों में 6 हार के बाद सीएसके के नए कप्तान रवींद्र जडेजा ने भी वापस कप्तानी धोनी को सौंप दी थी। रवींद्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने और धोनी की उम्र को देखकर अब अगले सीजन के लिए सीएसके को नए कप्तान की जरुरत होगी। इन 3 में से किसी एक खिलाड़ी को चैन्नई सुपर किंग्स अगले सीजन के लिए कप्तान बना सकती है।
रुतुराज गायकवाड़: 25 साल के रुतुराज गायकवाड़ युवा हैं और जिस लय में वो बल्लेबाजी कर रहे हैं उसको देखकर लगता है कि वो लंबे समय तक सीएसके की टीम में रहेंगे। ऐसे में चैन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट अगले सीजन के लिए इस खिलाड़ी को बतौर कप्तान तैयार कर सकती है। रुतुराज गायकवाड़ ने 34 आईपीएल मैचों में 38.4 की शानदार औसत के साथ 1152 रन बनाए हैं।


