Deepak chahar
'दीपक चाहर एक नशे की तरह है', एमएस धोनी ने दीपक चाहर को लेकर खोला दिल
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने कई युवा और सीनियर खिलाड़ियों को मौके देकर उनका करियर संवारने का काम किया है। एमएस धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग की जोड़ी में जिन खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बनाई है उनमें दीपक चाहर का नाम भी शामिल है। चाहर राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के दिनों से धोनी और फ्लेमिंग के साथ हैं।
एमएस धोनी ने चाहर को न केवल एक पावरप्ले गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया है, बल्कि एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में भी उनका कद बढ़ा है। सीएसके ने मेगा ऑक्शन में उन पर विश्वास दिखाते हुए उन्हें रिटेन करने के लिए 14 करोड़ रुपये खर्च किए और चाहर ने अपने प्रदर्शन से इस रकम का कर्ज भी चुकाया है। ये दिखाता है कि सीएसके और चाहर के बीच कितना लगाव और प्यार है।