आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 56वां मुकाबला बीते मंगलवार, 06 मई को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था जहां इस रोमांचक मैच की आखिरी गेंद पर गुजरात टाइटंस ने 147 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। गौरतलब है कि इसी बीच मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों की तरफ से एक बड़ा ब्लंडर देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये ब्लंडर किसी और से नहीं, बल्कि MI के कैप्टन हार्दिक पांड्या, टीम के स्टार बैटर सूर्यकुमार यादव और गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर करने वाले बॉलर दीपक चाहर ने किया। इस घटना की पूरी कहानी समझने से पहले ये जान लीजिए कि गुजरात टाइटंस को MI के खिलाफ ये मैच जीतने के लिए आखिरी गेंद पर सिर्फ एक रन की जरूरत थी।
अब बात करते हैं इस पूरी घटना की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपक चाहर की छठी गेंद पर अरशद खान मिड ऑफ की तरफ शॉट खेलकर एक रन लेने के लिए तेजी से दौड़ लगा देते हैं जिसके दौरान ये गेंद सीधा हार्दिक पांड्या के पास पहुंच जाती है। यहां MI के कैप्टन के पास सुनहरा मौका था कि वो नॉन स्ट्राइकर एंड पर एक डायरेक्ट थ्रो करके विपक्षी बैटर को रन आउट कर दे और ये मैच सुपर ओवर की तरफ ले जाएं।
Hardik miss throw..... Hardik Pandya could have thrown to someone and it was an easy runout !! #ipl #MIvsGT #bumrah #boomboo #mi #RohitSharma #viratkholi #rcb pic.twitter.com/vNsOVlgEoE
— m0dibhaiya (@m0dibhaiya) May 6, 2025