Phil Salt And Tim David Catch Video: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बीते सोमवार, 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 12 रनों से धूल चटाकर जीत हासिल की। इसी बीच फिल साल्ट (Phil Salt) और टिम डेविड (Tim David) ने मिलकर बाउंड्री पर एक बेहद ही बवाल कैच पकड़ा जिसे क्रिकेट फैंस आईपीएल 2025 का अब तक का बेस्ट कैच भी कह रहे हैं।
फिल साल्ट और टिम डेविड का ये कैच मुंबई इंडियंस की इनिंग के आखिरी ओवर में देखने को मिली। MI को ये मैच जीतने के लिए 20वें ओवर से 19 रनों की दरकार थी, जिसकी पहली ही गेंद पर एमआई की टीम ने मिचेल सेंटनर का विकेट खो दिया था। इसके बाद दीपक चाहर मैदान पर आए जिन्होंने क्रुणाल पांड्या की दूसरी ही गेंद पर हवाई शॉट खेलते हुए गेंद को सीधा डीप मिड विकेट की तरफ मारा। यहां पर ही ये करिश्माई कैच देखने को मिला।
दरअसल, दीपक चाहर के बैट से टकराने के बाद ये गेंद हवा में ट्रेवल करते हुए सीधा बाउंड्री की तरफ जा रही थी और इसी बीच फिल साल्ट ने पीछे भागते हुए बाउंड्री के बेहद पास उसे पकड़ लिया। यहां वो अपना बैलेंस खो बैठे, लेकिन वो बाउंड्री के पार गिरते इससे पहले ही उन्होंने वो बॉल अपने साथी टिम डेविड की तरफ फेंक दिया। इस ऑस्ट्रेलियन प्लेयर ने भी अपने साथी को निराश नहीं किया और बाउंड्री के अंदर बेहद आसानी से गेंद पकड़कर ये कैच पूरा कर दिखाया। इस तरह RCB ने आखिरी ओवर में महत्वपूर्ण चार रन बचाए और दीपक चाहर का विकेट भी झटका।