Vaibhav Suryavanshi Out on Duck: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेले गए IPL 2025 के 50वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 100 रन से हराकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया है। इस मैच में राजस्थान को जीत के लिए 218 रनों का पीछा करना था लेकिन वो सिर्फ 117 रनों पर सिमट गए।
पिछले मैच में राजस्थान की जीत के हीरो रहे 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी से इस मैच में भी करिश्मे की उम्मीद थी लेकिन वो इस मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था और उम्मीद थी कि वो मुंबई के खिलाफ भी अपनी आतिशबाज़ी जारी रखेंगे, लेकिन बाएं हाथ का ये बल्लेबाज़ पहले ही ओवर में दो गेंदों पर शून्य पर आउट हो गया।
दीपक चाहर ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली जो कि एक फुल बॉल थी। वैभव ने इस गेंद को लेग साइड पर खेलने की कोशिश की लेकिन बल्ले और गेंद का संपर्क इतना अच्छा नहीं था जिसके चलते मिड ऑन पर खड़े विल जैक्स ने आसान सा कैच पकड़कर वैभव की पारी का अंत कर दिया। आउट होने के बाद वैभव काफी निराश हुए और कुछ सेकंड के लिए तो अपनी जगह पर ही खड़े रहे। घरेलू दर्शकों ने भी अपना सिर पकड़ लिया था जबकि राहुल द्रविड़ के चेहरे पर भी चिंता की लकीरें थीं। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Run கொடுக்காம Suryavanshi Wicket-ஐ தூக்கிட்டாரு Deepak Chahar
— Star Sports Tamil (@StarSportsTamil) May 1, 2025
தொடர்ந்து காணுங்கள் | Tata IPL 2025 | RR vs MI | JioHotstar & Star Sports தமிழில் #IPLOnJioStar #IPL2025 #TATAIPL #RRvMI pic.twitter.com/jAdeKjCHEN