Dale steyn
'दिल से भी, दिमाग से भी', डेल स्टेन ने भविष्यवाणी करके चुनी World Cup 2023 की फाइनलिस्ट टीमें
विश्व कप का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है और इसी बीच अब साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, डेल स्टेन भी उन पूर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम शामिल करा चुके हैं जिन्होंने आगामी विश्व कप को लेकर भविष्यवाणी करते हुए टूर्नामेंट की फाइनलिस्ट टीमों का चुनाव किया है। डेल स्टेन की माने तो उनका दिल कहता है कि इस साल विश्व कप का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा, वहीं उनका मन या कहे दिमाग यह कह रहा है कि वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।
डेल स्टेन ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए आगामी विश्व कप को लेकर भविष्यवाणी की। वह बोले, 'यह कठिन है, मेरा दिल चाहता है कि फाइनल में साउथ अफ्रीका पहुंचे। साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं, साउथ अफ्रीका के पास डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और गेंदबाजी में कगिसो रबाडा भी शामिल हैं, जो भारत में नियमित रूप से खेल रहे हैं।'