Lungi Ngidi Record: दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एन्गिडी ने टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। उन्होंने दिग्गज डेल स्टेन को पछाड़ते हुए साउथ अफ्रीका के लिए टी20 क्रिकेट में तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। ट्राई-सीरीज़ के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये रिकॉर्ड उनके नाम हुआ।
लुंगी एन्गिडी ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए ट्राई-सीरीज़ के दूसरे टी20 मैच में ये उपलब्धि हासिल की। तीसरे ओवर में टिम सेफर्ट को आउट कर एन्गिडी ने डेल स्टेन को पीछे छोड़ा। सेफर्ट उस वक्त अच्छी लय में थे, लेकिन एन्गिडी की स्लोअर कटर पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में सेनुरन मुथुसामी को कैच थमा बैठे।
एन्गिडी के अब टी20 इंटरनेशनल में 65 विकेट हो गए हैं, जो उन्होंने महज़ 45 मैचों में लिए हैं। डेल स्टेन ने अपने करियर में 47 मैचों में 64 विकेट लिए थे। इस तरह एन्गिडी ने स्टेन को मैचों की गिनती में भी पछाड़ दिया है।