वर्ल्ड लीजेंड्स प्रो टी20 लीग (WLP 2026) में साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन ने अपने अनोखे सेलिब्रेशन से सबका ध्यान खींच लिया। विकेट लेने के बाद स्टंप उठाकर लंगड़ाते हुए उनका अंदाज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
वर्ल्ड लीजेंड्स प्रो टी20 लीग 2026 का 8वां मुकाबला शुक्रवार (30 जनवरी) को महाराष्ट्र टाइकून्स और दिल्ली वॉरियर्स के बीच खेला गया। इस मैच में भले ही उनकी टीम महाराष्ट्र टाइकून्स को करीबी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन डेल स्टेन का मजेदार सेलिब्रेशन फैंस के लिए पूरी तरह पैसा वसूल साबित हुआ।
मैच के दौरान डेल स्टेन ने दिल्ली की पारी की शुरुआत में ही प्रभाव छोड़ा। उन्होंने अच्छी लेंथ की गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ योगेश टाकावाले को पूरी तरह चकमा दिया और एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया। टाकावाले सिर्फ 1 रन ही बना सके। इस विकेट के बाद स्टेन स्टंप के पास पहुंचे, उसे उठाया और लंगड़ाते हुए चले, जिससे स्टेडियम में मौजूद दर्शक जोरदार तालियों और ठहाकों में डूब गए।