IND vs SA T20I Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार, 09 दिसंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है जिसका पहला मुकाबला (IND vs SA 1st T20I) कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस सीरीज के शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज़ डेल स्टेन (Dale Steyn) और भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बड़ी भविष्यवाणी की है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है जिसमें ये दोनों ही दिग्गज भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए कई भविष्यवाणी करते दिखे। यहां सबसे पहले डेल स्टेन ने सीरीज की स्कोर लाइन पर अपनी भविष्यवाणी दी और साउथ अफ्रीका को 3-2 से विनर कहा।
वहीं दूसरी तरफ इरफान पठान ने भारतीय टीम के तरफ अपना पक्ष रखा और 3-2 से उन्हें चैंपियन बताया। इरफान बोले, 'मुझे लगता है भारत को जीतना चाहिए, 3-2 से तो जीतना चाहिए। उससे ज्यादा भी हो सकता है, लेकिन 3-2 से परेफ्कट होगा।'