West Indies vs Pakistan, 3rd ODI: वेस्टइंडीज के 23 साल के तेज गेंदबाज जेडन सील्स(Jayden Seales) ने मंगलवार (12 अगस्त) को पाकिस्तान के खिलाफ त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। सील्स ने 7.2 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। वह वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक वनडे मैच में 6 विकेट हासिल किए हैं।
मैच में अपना विकेट का खाता पारी के पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर सईम अयूब (0) को आउट कर के खोला। अपने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर सील्स ने अब्दुल्ला शफीक को आठ गेंदों पर बिना खाता खोले आउट कर दिया। । अगली ही गेंद पर सील्स ने पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिज़वान की डिफेंस तोड़ते हुए उनकी गिल्लियां बिखेर दीं।
मैच के अपने पांचवें ओवर में सील्स ने बाबर आज़म का विकेट लिया। पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आज़म को सील्स ने 23 गेंदों में 9 रन बनाने के बाद एलबीडब्ल्यू आउट किया।