वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) 2025 में धमाल मचाने वाले एबी डीविलियर्स की बैटिंग देखकर फैंस हैरान हैं और उनका कहना है कि डीविलियर्स को आईपीएल 2026 में भी खेलना चाहिए। फैंस की डिमांड के बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और खेल के दिग्गजों में से एक, डेल स्टेन ने भी एक ऐसा बयान दिया है जिससे ज्यादातर फैंस सहमत होंगे।
स्टेन का मानना है कि 41 साल के एबी डीविलियर्स, जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रतिस्पर्धी स्तरों से संन्यास ले लिया है, अभी भी आईपीएल में खेल रहे कई विदेशी सितारों से बेहतर खिलाड़ी हो सकते हैं। स्टेन की ये टिप्पणी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स (WCL) के दूसरे संस्करण में डीविलियर्स के उस प्रदर्शन के बाद आई है, जिसमें उन्होंने छह मैचों में 143 की शानदार औसत और 221 की स्ट्राइक रेट से 431 रन बनाए थे।
स्टेन ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, "अलोकप्रिय/लोकप्रिय राय। एबी डीविलियर्स अभी भी आईपीएल में आधे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से बेहतर हैं। शायद उससे भी ज़्यादा।"