Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Dale steyn

Cricket Image for 'नेट्स अंपायर से सीखा चेनसॉ सेलिब्रेशन', 156.7 kph की स्पीड से फेंकता था गेंद
Image Source: Google

VIDEO 'नेट्स अंपायर से सीखा चेनसॉ सेलिब्रेशन', 156.7 kph की स्पीड से फेंकता था गेंद

By Nishant Rawat May 18, 2022 • 14:03 PM View: 1081

सनराइजर्स हैदराबाद के गन गेंदबाज़ उमरान मलिक अपनी पेस के साथ आईपीएल 2022 में कहर ढा रहे हैं। उमरान ने मंगलवार (17 मई) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 विकेट चटकाएं थे जिसके दम पर सनराइजर्स ने रोमांचक मुकाबलें में 3 रनों से जीत हासिल की। इस मैच के बाद उमरान ने अपनी खास 'चेनसॉ सेलिब्रेशन' पर बातचीत की और बताया कि उन्होंने यह सेलिब्रेशन किसी और से नहीं बल्कि अपने नेट्स अंपायर(डेल स्टेन) से सीखी है।

उमरान मलिक ने मैच के बाद कहा, 'डेल स्टेन नेट्स सेशन में अंपायरिंग करते हैं और जब-जब मैं विकेट निकलाता हूं तब-तब वह चेनसॉ सेलिब्रेशन(पंच सेलिब्रेशन) में विकेट को सेलिब्रेट करते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने भी पंच सेलिब्रेशन को एक दिन करने की कोशिश की और तब से वो मेरी आदत बन चुकी है। डेल स्टेन एक क्रिकेटिंग लेजेंड हैं और मैं उनसे काफी कुछ सीख रहा हूं। जब हम नेट्स में तीन-तीन घंटे गेंदबाज़ी करते हैं, तब वह भी हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं।'

Related Cricket News on Dale steyn